➠ यह आपके हृदय को स्वस्थ बनाने का कार्य भी करती है जिससे आपके शरीर में रक्त की समस्या खत्म हो जाती है । एनीमिया होने पर आपको इसका सेवन भोजन के बाद सुबह-शाम करना चाहिये ।
➠ यदि आप अपनी दिनचर्या के कारण अपनी भूख को मारते रहते हैं तो इसकी वजह से आपको भूख न लगने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है । अपनी भूख बढ़ाने के लिए लिवर टोनिक का सेवन करना चाहिये । आपको इसका सेवन भूख की समस्या में करना चाहिये ।
➠ लिवर टॉनिक आपके लीवर में जमा गंदगी को जड़ से खत्म करके बिलीरुबिन की मात्रा को पूरी तरह खत्म कर देती है । पीलिया की समस्या उत्पन्न नहीं होती ।
➠ हेपेटाइटिस की समस्या संक्रमण के द्वारा ही शरीर में जन्म लेती है । हेपेटाइटिस के सभी प्रकार आपके लीवर को कमजोर बनाने का कार्य करते हैं । लिवर टोनिक में मौजूद तत्व आपके लिवर को स्वस्थ बनाने का कार्य करते हैं । आपको इसका सेवन भोजन के बाद सुबह शाम करना चाहिये ।
➠ सभी प्रकार के यकृत, खून की कमी, रक्त-विकार, कमजोरी, भूख न लगना, अरुचि, कब्ज, पेट दर्द तथा गैस में अत्याधिक लाभप्रद ।